डॉ.भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय के छात्र बोधराम चौहान को मिला एनएसएस ‘सी’ सर्टिफिकेट
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। डॉ.भंवर सिंह पोर्ते कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय घरघोड़ा के छात्र बोधराम चौहान को एनएसएस ‘सी’ सर्टिफिकेट मिला है। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध रायगढ़ निरंतर छात्रों के विकास में अपना योगदान देता रहा है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक बोधराम चौहान कक्षा एम ए भूगोल सत्र 2022-23 निरंतर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा कार्य देते रहे हैं बोधराम चौहान द्वारा “गोद ग्राम में जन जागरूकता अभियान में मेरी भूमिका” विषय पर “सी” प्रमाण पत्र हेतु प्रोजेक्ट जमा किया था। 24 अप्रैल को शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में साक्षात्कार का आयोजन संपन्न हुआ। साक्षात्कार हेतु विशेषज्ञ के रूप में डॉ. बीके पटेल, जिला संगठक जांजगीर चांपा एवं भोजराम पटेल जिला संगठक रायगढ़ जिला के उपस्थिति में संपन्न हुआ। साक्षात्कार में बोधराम चौहान को ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।प्रमाण पत्र प्राप्ति की जानकारी मिलते हीमहाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अरूण कुमार पंडा ने छात्र एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिया तथा निरंतर सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की ने बोधराम चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए बोध राम चौहान की उपलब्धि को देखते हुए सभी स्वयंसेवकों को अनुसरण करते हुए एन एस एस मैं उच्च श्रेणी को प्राप्त करने के लिए सदैव कड़ी मेहनत एवं संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करने होंगे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रीपति लाल साहू द्वारा बोधराम चौहान को बधाई देते हुए महाविद्यालय के अंतर्गत अध्यनरत रहते हुए विभिन्न गतिविधियों पर प्रविष्टि लेकर अपना बौद्धिक विकास के लिए सभी छात्रों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।राष्ट्रीय स्वयंसेवा हमें अनुशासित रहते हुए मानव समाज में सेवा भाव एवं देश प्रेम की भावना जाग्रत करती है।