वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के युवा चेहरे आशीष जायसवाल ने पेश की दावेदारी
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में पार्षद पद हेतु वार्ड नंबर 2 से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा नेता आशीष जायसवाल ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। आशीष जायसवाल ने जनता के बीच पहुंचकर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं।आशीष जायसवाल का कहना है कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे वार्ड नंबर 2 को एक मॉडल वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया है। इसके अलावा, युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने की उनकी प्रमुख योजना है। स्थानीय निवासियों ने आशीष की दावेदारी का स्वागत किया है।