राहुल के बयान के खिलाफ भाजपा उतरेगी सड़क पर : अरुण साव
रायपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, लगातार तीसरी बार फेल और बार-बार लांच के बावजूद फेल हो चुके राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला ही भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा झूठ का पुलिंदा रहा है। इतना ही नहीं, उनका अपने भाषण के दौरान आचरण भी संसदीय गरिमा के अनुरूप बिलकुल भी नहीं था। उनके बयान के खिलाफ भाजपा रणनीति बनाकर सड़क पर उतरेगी औैर आंदोलन करेगी। एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री साव ने कहा, लोकसभा में चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण हो रही थी, लेकिन राहुल गांधी ने उस बाबत औपचारिकतावश भी एक शब्द नहीं बोला। सदन में राहुल गांधी ने केवल और केवल झूठ बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी का ज्ञानवर्धन करना चाहिए और समझाना चाहिए कि भारत की संसदीय गरिमा को कम न करें। श्री गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया, न केवल हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया, बल्कि अग्निवीर, किसान, अयोध्या, माइक, सब पर झूठ और केवल झूठ बोला। राहुल गांधी को अविलंब हिंदुओं का अपमान करने के लिए और सदन में झूठी बयानबाजी करने के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। श्री साव ने कहा, राहुल गांधी झूठ बोल कर भाग जाने में माहिर हैं। उन्होंने कहा, राहुल जी आप सदन में झूठ नहीं बोल सकते, आपको अपनी बातों को साबित करना होगा।
आप ऐसे हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते, कांग्रेसी हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं
श्री साव ने कहा, अब कांग्रेस और उनका गैंग राहुल गांधी को सही ठहराने के लिए कई बहाने बनाएंगे, लेकिन सदन में राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य की बात करते हैं। 99 सीटें जीतने पर ये हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बता रहे हैं, ये बताता है कि इनकी असल मंशा क्या है। सच्चाई सबको पता है कि 1984 में सिखों का नरसंहार किसने किया था। सच्चाई ये है कि आपातकाल में आम लोगों को प्रताड़ित किसने किया था। 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था। 2013 में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी हिंदुओं को आतंकवादी बताया था। 2021 में राहुल गांधी ने हिन्दुत्ववादियों को देश से बाहर निकालने को कहा था और आज सम्पूर्ण हिंदुओं को असत्यवादी और हिंसक कहा। श्री साव ने कहा असल में कांग्रेस की यह परंपरा और चरित्र है।