भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता बोले- कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार

Spread the love

रायपुर । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा करके कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं था, बल्कि वह इसकी आड़ में टूलकिट के तौर पर रोहिंग्याओं को इस्तेमाल करके ऐसे तत्वों से अपने साजिशाना एजेंडे पर काम करवाना चाहती थी। कांग्रेस पार्टी का डीएनए हमेशा भ्रष्टाचार से परिपूर्ण रहा है। श्री गुप्ता ने शनिवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने ऐसे ही कुछ कारनामे अपने शासनकाल में किए हैं जो अब धीरे-धीरे खुलते चले जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से जिन विषयों को छुआ, उसी में उन्होंने घोटाले और भ्रष्टाचार किए। बहला-फुसलाकर अपनी गोद में उठाकर और उन्हीं के साथ घोटाले करके छत्तीसगढ़वासियों के साथ, किसान, मजदूर, महतारी, नौजवानों के साथ कांग्रेस पार्टी ने खुला छल किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जवाब दें
श्री गुप्ता ने कहा, सबको पता है कि बेमेतरा जिले के बारगांव में किसान सम्मान निधि योजना के लिए 1456 किसान पात्र के तौर पर रजिस्टर्ड किए गए थे। उन सबके खातों में राशि आ गई। जब प्रारंभिक आशंका हुई और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी जांच प्रारंभ की तब 854 ऐसे खाते मिले जो उस गांव के रहने वाले नहीं हैं। उनके नाम कोई जमीन ही नहीं है, न खेती है और न ही उनका वहां पर कोई निवास है। इन 854 खातों का रजिस्ट्रेशन कांग्रेस के शासनकाल में हुआ। 854 अपात्र ऐसे हैं, जो ज्यादातर पश्चिम बंगाल से हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश को इस बात का जवाब दें कि उन्होंने ऐसी और कौन-कौन-सी योजनाओं का लाभ रोहिंग्याओं को दिया। प्रदेश के बाहर के लोगों को ऐसी कितनी योजनाओं का लाभ दिया गया है और किसलिए दिया है? ऐसे तत्व यहाँ क्या काम करते थे। आखिर वह यहां पर क्यों आते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *