बंगाल ने छत्तीसगढ ब्लू पर दर्ज की जीत, तमिलनाडु ने केरला काे 26 रन से हराया
रायपुर। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ कप-सीनियर वुमेंस टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट में 28 सितंबर शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच छत्तीसगढ ब्लू और बंगाल के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें बंगाल ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। बंगाल वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 57 रन ही बनाये। छत्तीसगढ़ ब्लू की शुरुवात अच्छी नहीं रही तथा उसके प्रारंभिक बल्लेबाज कुछ अच्छा स्कोर नहीकर पाये। छत्तीसगढ ब्लू की ओर से मंजरी ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। साथ ही प्रांशु प्रिया ने 12 रनों कायोगदान दिया। बंगाल की ओर से सुश्मिता गांगुली ने 3 विकेट तथा अरुणा, शायका तथा अनुश्री ने 2-2 विकेटप्राप्त किये। 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल वुमेंस की टीम ने 15.2 ओवरों में 6 विकेट क ेनुकसान पर 58 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।
तमिलनाडु ने केरला को 26 रनों हराया
टुर्नामेंट का दुसरा मैच तमिलनाडु और केरला बीच खेला गया, िजसमें तमिलनाडु वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुये में 19 ओवरों में 10 विकेट खोकर 94 रन बनाये।तमिलनाडु की ओर से अनुषा ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। साथ ही ऐश्वर्या ने 24 रनों का योगदान दियातथा अपनी टीम को खराब शुरुवात से उबारा। केरला की ओर से किर्ति जेम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट प्राप्त किये। साथ ही मृदुलातथा सनी टी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला वुमेंस की टीम 18.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 68रन ही बना सकी। केरला की ओर से सनी टी ने सर्वाधिक 24 रन तथा दृश्या ने 20 रनों योगदान दिया। वही तमिलनाडु की ओर से रम्याश्री ने 3 विकेट प्राप्त किये। तमिलनाडु ने 26 रनो से मैच जीत लिया।