योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक पहुंचे : सहनू राम पैंकरा


घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। जनपद पंचायत घरघोड़ा के नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष सहनू राम पैंकरा ने आज अपने 14 सदस्यों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष सहनू पैंकरा ने कहा कि हम सभी सदस्य एक साथ ,एक मत होकर बिकास खंड के सभी ग्रामों का सम्यक विकास करेंगे। हमारी प्राथमिकता होगी कि शासन के गांव ओर गरीब के लिए जनहित में किए जा रहे कार्यों का ,जिसमे प्रधान मंत्री आवास योजना,पेंशन योजना,महतारी वंदन, और राशन वितरण व्यवस्था का सही संचालन तथा प्रत्येक व्यक्ति योजनाओं का लाभ मिले,इस पर कार्य किया जाएगा।अध्यक्ष सहनू पैंकरा ने कहा कि ग्रामीण जनता चुनाव के दौरान द्वारा प्रधानमंत्रीआवास तथा राशन कार्ड बनाने में जनपद के कुछ कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी और राशि लेने की शिकायत प्राप्त हुई है,इस पर सत्यता की पुष्टि करने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है।
अध्यक्ष पैंकरा ने समस्त अधिकारी , कर्मचारियों से स्पष्ट कहा है कि आज राज्य तथा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ,सरकार द्वारा जारी कर रहे जनहित योजनाओं में किसी भी कर्मचारी द्वारा यदि बिना वजह के किसी ग्रामीण को परेशान किए जाने की सूचना मिलती है तो उन पर तत्काल कार्यवाही किया जाएगा।
श्री पैंकरा जी के अर्धांगिनी श्रीमती ऊषा पैंकरा पूर्व में पांच वर्ष जनपद अध्यक्ष रह चुकी है,उनका कार्यकाल एक सुशासन काल के रूप में देखा गया था।जनपद को चलाने में वर्तमान अध्यक्ष का एक खासा अनुभव है,जिसका लाभ आम जन मानस को मिलना सुनिश्चित मन जा रहा है।