धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
रायपुर। 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता और आधुनिक युग के भारत के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 133 वी जयंती पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों से झाकियां शामिल हुई। बौद्ध विहार से बड़ी संख्या में झाकियां और रैलियां रायपुर के कलेक्टर ऑफिस स्थित अंबेडकर चौक तक निकाली गई। गुढिय़ारी बौद्ध सभा के सदस्य मिलिंद घरडे ने बताया की यह क्रम सुबह से रात तक चलता रहाद्ध लोगो को ट्रैफिक जाम की परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा गया। ।
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के बुजुर्गो के वाहन की व्यवस्था की गई थी। भारी धूप भी लोगों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने स्तर पर बाबा साहेब की जयंती के लिए कार्यकर्म पिछले कुछ दिनों से शुरू हो चुके थी और आगे भी चलाए जाएंगे। बाबा साहेब जी को संविधान निर्माता के रूप में तो जाने ही जाते है इनकी लिखी किताब The Problem of Rupee इनके सिद्धांतो पर आरबीआई का शुरुवात हुआ और बहुत कम लोग जानते है की इन्होंने कर्मचारियों के हितों में बहुत सारे काम किए है जैसे प्रॉविडेंट फंड, पेंशन प्लान, मजदूर यूनियन, न्यूनतम वेतन, मातृत्व अवकाश इत्यादि बाबा साहेब के ही अथक प्रयास का परिणाम है।