February 25, 2025

पतरापाली में निर्विरोध सरपंच बनी आसमती, ग्रामीणों ने दिया एकता का संदेश

0
IMG-20250225-WA0013
Spread the love

आमसभा में एकमत होकर किया निर्णय , कहा -मिलकर करेंगे पंचायत का विकास

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। विकासखंड घरघोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरापाली में पंचायत चुनाव के पूर्व 26 जनवरी की संध्या गांव के मध्य गली स्थित मंच में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर गांव में आपसी भाईचारा बनाए रखना खर्चीले चुनाव और इस दौरान जो वैमनस्यता निर्मित होती है इससे दूर रहने का संकल्प लिया गया और गांव के प्रबुद्धजनों के निर्णय के अनुसार आसमाती राठिया जो बीएससी फाइनल तक शिक्षा ग्रहण की है उसे निर्विरोध सरपंच के रूप में चुना गया जिसका उपस्थित सैकड़ो महिलाओं नवयुवकों व प्रबुद्धजनों ने ताली बजाकर स्वागत किया गया फैसला यह भी किया गया कि जब ग्राम पंचायत पत्तरापाली महिला वर्ग के लिए शासन द्वारा आरक्षित की गई है सभी वार्डों में भी पंचों के रूप में महिलाओं को अवसर दिया जाए और इसी निर्णय के अनुसार बाद में सरपंच सहित एक एक फार्म भरे गए और बगैर चुनाव के मतदान के पूर्व ही ग्राम पंचायत पतरापाली में पूरा पंचायत निर्विरोध चुन लिया गया रायगढ़ जिला अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड के लिए यह पंचायत अपने आप में अपना एक विशिष्ट पहचान बना ली है।
निर्विरोध सरपंच सहित चुनें पंचों की सूची
महिला सरपंच आसमती राठिया वार्ड नं एक तारा राठिया क्रमशः रजनी राठिया,राजकुमारी राठिया,गीता राठिया, अहिल्या चौहान, सविता राठिया, शकुंतला राठिया,सतरूपा साहु,चमरीन चौहान,हीरामोती राठिया उपरोक्त सभी महिलाएं पंचों के रूप में भी निर्विरोध चुनी गई है।
आपसी समन्वय से ग्रामीणों की बुनियादी समस्यों को सुलझाने करुंगी काम : आसमती
निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच ने कहा कि पतरापाली के सभी महिलाओं पुरुषों नवयुवकों व बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद स्नेह आत्मीयता और अपनेपन के कारण मुझे निर्विरोध चुना गया इसके लिए सभी मतदाताओं का आभारी हूं आज जो भी काम ग्राम विकास के लिए मेरे कार्यकाल में होगा सामूहिक निर्णय आपसी समन्वय स्थापित कर गांव की तमाम बुनियादी समस्याओं को ग्रामहित में मेरे अधिकार अंतर्गत काम करने का प्रयास करूंगी यही मेरी प्राथमिकता होगी ।
पंचायत के प्रबुद्धजनों की हो रही सर्वत्र सराहना,निकली रैली

पतरापाली में गणतंत्र दिवस की संध्या आमसभा में लिये गये सामूहिक निर्णय और जब महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से पतरापाली के सभी वार्डो में भी महिला पंचों को ही प्राथमिकता देने की खबर जंगल की आग की तरह फैली जिसने भी इस निर्णय को सुना सभी वर्गो के लोगों ने सराहना की आज एक माह बाद समस्त चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अधिकृत निर्विरोध महिला पंचों सहित सरपंच आसमती राठिया ने रैली निकालकर घर घर जाकर आशीर्वाद लिया और आभार व्यक्त किया गया रैली में समर्थकों और ग्रामीण मतदाताओं नें जबरदस्त पटाखे फोड़कर खूब गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते दिखे और सरपंच के निवास पर पूरा गांव भोज में शरीक भी हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *