एयर फोर्स बनी सर्वेश्वर दास हाॅकी चैंपियन, फाइनल मुकाबले में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स को 5-1 से रौंदा

Spread the love

80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हाॅकी प्रतियोगिता-2024

राजनांदगांव। इंडियन एयर फोर्स नई दिल्ली ने बुधवार को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हाॅकी प्रतियोगिता-2024 का चैंपियन बना। फाइनल मैच एकतरफा रहा जिसमें इंडियन एयर फोर्स नई दिल्ली ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली को 5-1 से हरादिया। तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेला गया मैच भी एकतरफा रहा जिसमें आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली ने सेल हाॅकी अकादमी राउरकेला को 7-2 से हराकर तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव उपस्थित थे।

पोन्नना सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार एयरफोर्स के पीई पोन्नना को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आकर्षक ट्राॅफी व 5 हजार रुपए एवं राजेश जैन ने प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया। स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तरुण यादव सेल अकादमी को मनीष कमलेश गौतम ने आकर्षक ट्राॅफी व 11 हजार रुपए एवं स्पर्धा की विजेता उपविपजेता व तीसरे स्थान आई टीम को भिलाई के वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी अनुप श्रीवास्तव के द्वारा विशाल आकर्षक कप प्रदान किया गया।
चैंपियन को मिले 5 लाख रुपए
विजेता टीम को आयोजन समिति ने विशाल चांदी की ट्रॉफी एवं छग क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बल्देव सिंह भाटिया ने 5 लाख रुपए प्रदान किए। उपविजेता टीम को विशाल चांदी की ट्रॉफी एवं समाजसेवी बहादुर अली ने 3 लाख दिए। तृतीय स्थान प्राप्त टीम आर्मी इलेवन सीएन तिवारी ट्राॅफी व रमेश नरेश डाकलिया ने 51 हजार रुपए और चौथा पुरस्कार सेल अकादमी को मृणाल चौबे ने ट्रॉफी व 21 हजार रुपए दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed