रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
खैरागढ़। ब्लाॅक के हल्का नंबर 11 में पदस्थ पटवारी को बंटवारा-नामांतरण के नाम पर किसान से पैसे लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी हल्का नंबर 11 अंतर्गत आने वाले गांव टोलागांव निवासी किशोर दास ने पहले पिता फिर माता की मौत बाद तीन भाईयों में जमीन का बंटवारा और पर्चा अलग करने पटवारी विवेक परगनिहा से मुलाकात की और पर्चा फोड़ने कहा। पटवारी विवेक परगनिहा ने किशोर दास से पहले लंबी-चौड़ी राशि की मांग की, जिसे देने में असमर्थता जाहिर करने पर वो किशोर दास को महीनों से चक्कर लगवा रहा था। पटवारी द्वारा काम करने में हील-हवाला करने के कारण किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की। शिकायत जांच बाद शुक्रवार सुबह पटवारी को प्रकाशपुर ग्राम पंचायत भवन में एसीबी ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। पटवारी राजनांदगांव के ममता नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर एसीबी ने कार्रवाई करते पटवारी को अपने साथ मुख्यालय लेकर गई है।