भाठागांव में 400 सब्जी विक्रेताओं के लिए 49 लाख की लागत से बन रहा चबूतरा
रायपुर। रायपुर नगर निगम के जोन 6 क्षेत्र स्थित भाठागांव में पुरानी पानी टंकी के पास खाली पड़ी डेढ़ एकड़ जमीन पर कृषि उपज मंडी बोर्ड आधुनिक हाट बाजार बनवा रहा है। इस बाजार में भाठागांव सहित आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं को चबूतरा बनाकर आवंटित किया जाएगा।
49 लाख की लागत से हाट बाजार निर्माण का काम इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। निर्माण कार्य बारिश से पहले पूरा कराने विभागीय अधिकारियों ने अनुबंधित ठेेकेदार को निर्देश दिए हैं। भाठागांव क्षेत्र में सड़क पर लग रहे सब्जी बाजार को सुव्यवस्थित करने कृषि उपज मंडी बोर्ड द्वारा डेढ़ एकड़ जमीन पर हाट बाजार का निर्माण किया जा रहा है।
इस बाजार में एक साथ 400 सब्जी विक्रेता पक्के चबूतरे पर बैठकर सुरक्षित रूप से अपने पैतृक व्यवसाय काे सुचारू रूप से कर सकेंगे। इससे जहां एक ओर सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बारिश व गर्मी के समय खुले आसमान के नीचे सड़क पर सब्जी और फल बेचने वाले गरीब व मध्य वर्ग के फुटकर विक्रेताओं को शेड युक्त पक्का चबूतरा मिलने से परिवार की आजीविका चलाने में आसानी होगी।