कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ब्रह्मा सोनकर के प्रचार रैली में उमड़ा जनसैलाब, लगे ब्रह्मा ही ब्रह्मा के नारे
रायपुर। रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 61 से कांग्रेस के प्रत्याशी ब्रह्मा सोनकर के लिए शनिवार को सैकड़ों महिलाएं अपने अपने घरों से निकलकर आई और ब्रह्मा सोनकर के साथ मिलकर उनके लिए वोट मांगा। सभी महिलाएं डोर टू डोर जाकर ब्रह्मा सोनकर को अपना बेटा और भाई बताया और ब्रह्मा को वोट देने की अपील की।
इतनी बड़ी तादाद में महिलाओं का ब्रह्मा को मिले समर्थन के लिए उन्होंने मातृशक्ति का आभार किया है। उन्होंने कहा कि मेरी वार्ड की माताएं और बहनें मेरी लिए पूरी ताकत झोंक रही है। वे निस्वार्थ भाव से डोर टू डोर घरों में जाकर वोट मांग रही है। यह सब कुछ एक नेता के लिए तो नहीं हो सकता, वो मुझे बेटा और भाई समझती हैं। उनके इस प्यार और स्नेह के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। ब्रह्मा सोनकर पिछले कई वर्षों से वार्डवासियों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भ्रसक प्रयास करते है। ब्रह्मा की रुचि शुरू से ही समाज सेवा की रही है। इसलिए वे अपने स्वयं के वार्ड का पार्षद बनकर अपने लोगों की सेवा करना चाहते है। ब्रह्मा ने पत्रकारिता में स्नातक, जनसंपर्क और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में वे पीएचडी में अध्ययनरत है