मां बैगिन डोकरी के दरबार में आस्था और विश्वास का लगा रहता है मेला
घरघोड़ा(गौरीशंकर गुप्ता)। इस वर्ष भी हमेशा की तरह माँ बैगिन डोकरी की पूजा अर्चना धूम धाम से मनाई जा रही है I चैत्र नवरात्र में यहाँ भक्तो का ताता लगा रहता है , भक्त अपनी मोनोकमना लेकर आते है पूरा होने पर धूम धाम से माँ की पूजा करते है , माँ के चरणों में भक्त नारियल अगरबती चढ़ाकर कर अपनी मन्नत करते है , मान्यता है की मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त माँ बैगिन डोकरी के चरणों में चांदी की मुकुट या नैन (चांदी के आँख) चढ़ावा चढाते है , यहाँ हर किसी की होती है मन्नत पूरी।
सभी दिग्गज नेता यहाँ टेकते है पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, व संसद रायगढ़ लोग सभा क्षेत्र गोमती साय माथा , पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया , वर्तमान विधायक लालजीत राठिया अब तक दर्जनों बार आ चुके है माता के दरबार , इस दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है , हर किसी की होती है यहाँ मन्नत पूर्ण ,घरघोड़ा माँ बैगिन डोकरी की मान्यता दूर दूर तक फैली है , रायगढ़ और जशपुर जिले के लोग आते है माथा टेकने माता के दरबार , यहाँ की एक यह भी मान्यता है की जब भी कोई घरघोड़ा की लड़की की शादी होती है और उस लड़की को बच्चा होता है और लड़की पहली बार अपने ससुराल से माइके आती है तो इस माता के दरबार में एक नारियल या बकरा देना पड़ता है , इस मान्यता के पीछे कहा जाता है की इससे इसके बच्चे पर कोई कष्ट नहीं आएगा।
पिछले चार पीढ़ी से एक ही परिवार के बैगा (पुजारी) माँ बैगिन डोकरी का कर रहा है पूजा , सिविल बैगा ने बताया की पिछले कई पीडी से मेरे परिवार यहाँ पूजा करता आ रहा है , मेरे दादा रायसिंह बैगा पहले पूजा करते है उनके देहांत के बाद मेरे पिता जी जग्गू राम बैगा पूजा करते थे , पिता जी के देहांत के बाद अब मै खुद पूजा करता हूँ , यहाँ पहले बहुत कम लोग आते थे लेकिन माता की शक्ति के बारे में जब से लोगो को जानकारी मिली है तब से यहाँ लोगो का तत्ता लगा रहता है ।