प्रदेश से हरिजन शब्द को विलोपित करने भीम आर्मी ने कलेक्टर के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के नाम पर सौपा ज्ञापन

Spread the love
  • घरघोड़ा (गौरीशंकर अग्रवाल)।  भीम आर्मी भारत एकता मिशन छ. ग.जिला इकाई रायगढ़ के द्वारा रायगढ़ जिला अध्यक्ष माखन दास के नेतृत्व में रायगढ़ जिला कलेक्टर के माध्यम से(छ. ग.)के माननीय विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जी के नाम पर सौपा ज्ञापन, जिसमें मुख्य मांग रखा गया है छत्तीसगढ़ में गांव से लेकर शहर तक जहां पर भी हरिजन शब्द लिखा होगा उसको संशोधन करते हुए स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में हरिजन शब्द को विलोपित कर डॉ भीमराव अंबेडकर या सावित्रीबाई फुले के नाम पर संशोधित करने हेतु विधानसभा में शस्त्र में पास करने के साथ ही हरिजन पारा मोहल्ले के नाम को भी संशोधन करते हुए हमारे बहुजन समाज के महापुरुषों / वीरांगनाओं के नाम पर रखा जाए नाम जैसे रखना है प्रस्तावित कर के जैसे संत रविदासपारा, संत कबीर दास पारा वीरांगना झलकारी बाई पारा, फातिमा शेख पारा संत गुरु घासीदास पारा, मान्यवर कांशीराम पारा, के नाम पर जहां पर छत्तीसगढ़ में हरिजन शब्द का उपयोग हुआ है उसे संशोधित कई जगह किए हैं जिसकी जानकारी हमें जिला कलेक्टर के माध्यम से प्राप्त हुई है लेकिन उसे पर क्या नाम रखा है इसकी जानकारी नहीं दी गई अतः इन महापुरुषों का नाम को प्रस्तावित करने हेतु आज दिनांक 6/10/2023को रायगढ़ जिला कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत जी के नाम पर ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन सौपते समय उपस्थित रायगढ़ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार लहरे, जिला उपाध्यक्ष सत्यधर गौतम, जिला उपाध्यक्ष संतोष डहरिया, बहुजन समाज के तरफ से आदरणीय लीलाधर बानू खूंटे जी उपस्थित थे, जिसकी जानकारी के रूप में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई को सादर सुचनार्थ प्रेषित है l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed