कन्या शाला घरघोड़ा के छात्राओं ने लिया स्वच्छता संकल्प एवं मनाया साक्षरता सप्ताह
घरघोड़ा। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा के छात्राओं ने शासन के निर्देशानुसार व शिक्षकों के मार्गदर्शन में साक्षरता सप्ताह की शुरुवात करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहने व स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत अपने आवासीय , विद्यालयीन , सार्वजनिक परिसर में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।इस दौरान प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का सामूहिक निर्णय लिया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा एवं प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने सामूहिक रूप से छात्राओं को संकल्प दुहराते हुए जन जागरूकता संबंधी विचारों से अवगत कराते हुए स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।इस अवसर पर संस्था के शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ,ज्योति मैडम , निवेदिता सिंह ने पर्यावरण जागरूकता , प्लास्टिक का दैनिक जीवन में कम से कम उपयोग करने व उसके नुकसान पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं द्वारा लिए गए संकल्प पर अमल करने की बात कही।ज्ञात हो की अभी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में एक सितंबर से साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विविध जन जागरूकता के कार्यक्रम किए जाने हैं। कार्यक्रम का संयोजन विजय पंडा ने किया।