छत्रपति शिवाजी स्कूल के छात्राओं ने इसरो वैज्ञानिकों के नाम लिखा बधाई पत्र
स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने चंद्रयान -3 की सफल लैंडिंग पर वैज्ञानिकों और देशवासियों को दी बधाई
रायपुर। चंद्रयान तीन के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के लिए छत्रपति शिवाजी स्कूल, पुरानी बस्ती की सौ से ज्यादा छात्राओं ने आज इसरो के वैज्ञानिकों के नाम बधाई पत्र लिखा । इसके अलावा अनेक छात्राओं ने चंद्रयान की बेहतरीन तस्वीरें भी अपने हाथों से बनाकर अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की । इन पत्रों में जहां एक ओर भारतीय वैज्ञानिकों की छात्राओं ने बहुत तारीफ़ की वहीं दुसरी ओर उन्होंने इसे विश्व स्तर पर अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की महान उपलब्धि बताया । कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने कलम और कूची से भारतीय वैज्ञानिकों के लिए शब्दों को पिरोकर उनका सत्कार किया । स्कूल संचालक मुकेश शाह समेत प्राचार्यगण नफीसा रंगवाला,राजेश शाह और रशीदा फज़ली व समस्त शिक्षकों ने भी वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों की इस पत्र लिखने के पहल की बधाई दी है ।