संकल्प शिविर के साथ कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर से कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में संकल्प शिविर की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2018 में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अपने चुनावी अनुभवों का जिक्र किया।
चुनावी बिगुल बज चुका है
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनावी शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और यह मान लीजिए के चुनावी बिगुल बज चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मान-सम्मान मांगता है और हमने हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया है। इसी मान-सम्मान की वजह से आत्मविश्वास पैदा होता है। भारतीय जनता पार्टी लाख कोशिश करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ इस देश और समाज से कभी कमजोर नहीं हो सकती।
सैलजा ने बताया कांग्रेस के पास पास 3 चीजें हैं
1- नेतृत्व– राहुल गांधी, सोनिया गांधी ,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी हमारा नेतृत्व है।
2- नीति – हमारे पास विचारधारा है कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा का कोई तोड़ नहीं।
3- कार्यकर्ता – कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि तीसरी ताकत आप हैं। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की सेना है, सबको लेकर साथ चलते हैं और काम करते हैं।
10 सालों के बाद कोई बीजेपी कार्यकर्ता नजर नहीं आएगा
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग के लिए काम किया है और इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में सरकार के काम को देखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हताश हो गए। बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है, जिससे आने वाले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आएगा। हमें हर बूथ तक जाना है और सरकार के काम को पहुंचाना है।