भाठागांव रिंग रोड शराब दुकान बंद कराने सत्याग्रह
क्षेत्र के नागरिकों के साथ सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने किया सत्याग्रह
रायपुर. अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास भाठागांव रिंग रोड में स्थित शराब दुकान के कारण आसपास क्षेत्र की बस्तियों और कॉलोनियों में रहने वाले नागरिक परेशान हैं। उनकी परेशानी को दूर करने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास / सत्याग्रह किया गया।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सुरेश बाफना और मुकुंद कागदेलवार ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में होने वाली परेशानी को दूर करने आवश्यक कार्रवाई के लिए दो माह पूर्व जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने आश्वस्त किया था की आबकारी विभाग को निर्देशित करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा था शराब दुकान स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, पर दो महीने बाद भी शराब दुकान बंद नहीं होने के कारण एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया । उल्लेखनीय है कि रिंग रोड में स्थित शराब दुकान के कारण सोनकर पारा, आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, वालफोर्ट सिटी, दंतेश्वरी मंदिर, छर्रीपारा, उत्तम नगर,आस्क सिटी सहित आसपास की महिलाएं नशेड़ियों के कारण उस मार्ग से गुजरने में से डरती है। पूरी सड़क में नशा करने वालों की वजह से वातावरण खराब रहता है। कॉलोनी और बस्तियों के नागरिक शराब दुकान से होने वाले परेशानी को लेकर उद्वेलित हैं।
क्षेत्र के नागरिकों को होने वाली परेशानी की वजह से गुरुवार को नागरिकों के साथ ही प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रिंग रोड भाठागांव में शराब दुकान के समीप सत्याग्रह किया गया। इस दौरान गांधी जी के भजनों के साथ राम धुन गाकर प्रशासन से शराब दुकान बंद करने की मांग की गई । कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया ।
सत्याग्रह में मुख्य रूप से ललित चौरडिया, जागेश्वर राजपूत, दीपक दुबे, जीतू बृजवानी, पप्पू चंद्राकर, ओम सोनकर, जय सोनकर, राजेश यदु, मनोज पाल, नरेंद्र शुक्ला, मोहम्मद सिद्दीक, नागेंद्र वोरा, मनोज सोनकर, अजय बनर्जी, राज महानंद, हेमंत पाल, सुभाष यादव, यादव लाल, राजेश त्रिवेदी, नासिर खान, उमेश यादव, रवि पटेल, रोहित कुमार ,बाबूलाल चंद्राकर ,दाऊ गोस्वामी, शंकर लाल सेन ,शरद गुप्ता, नौशाद अली, मुकेश चंद्राकर, शैलेश श्रीवास्तव, हरीश वर्मा, विजय बाफना, मोहम्मद जुबेर, निर्मल सिंह राजपूत, शाने बाग, ईश्वर शुक्ला,अब्दुल समीर, आशु त्रिपाठी, रवि शर्मा, अब्दुल गफ्फार, भुनेश्वरी डहरिया, राजेश विश्वकर्मा, संजय सोनकर, विनोद निषाद, राजू नायक, शशांक मिश्रा, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश सोनी, रामधनी सोनी, गोलू साहू, रोहित धोबी, आशा जोसेफ , खेमलता रौनक आदि शामिल थे।