श्रम विभाग के कार्यालय का गिरीश देवांगन एवं सन्नी अग्रवाल ने किया उद्घाटन
दुर्ग / रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के द्वारा आज दुर्ग जिला जनपद पंचायत कार्यालय में श्रम विभाग के कार्यालय का उदघाटन किया गया जिससे भूपेश सरकार की श्रमिक हितों के लिए चल रही योजनाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाया जा सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके,असंगठित कामागर एवं कर्मचारी कांग्रेस के दुर्ग जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि गिरीश देवांगन ने उपस्थित श्रमिको को सरकार की चल रही योजनाओं के बारे मे अवगत करवाया,और कड़े सब्दो में कहा कि कुछ लोग योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए श्रमिको से उसके एवज में पैसों की मांग करते है वो सुधर जाए नही तो उचित कार्यवाही की जाएगी,,साथ ही सुशील सन्नी अग्रवाल ने कई योजनाओं जैसे मजदूर बीमा योजना,श्रमिको के बच्चो हेतो उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना,मेघावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्शाहन योजना,भगिनी प्रसूति सहायता योजना श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग्य सहायता योजना,एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जिनका लाभ हितग्राही सीधे कार्यालय आ कर ले सकते है और साथ ही आज जनपद पंचायत कार्यालय में निर्माण श्रमिक ई रिक्शा सहायता योजना के अन्तर्गत महिला श्रमिको को और मजबूत बनाने हेतु ई रिक्शा प्रदान किया गया जिससे वे आगे चल कर एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सके ,एवं मेघावी छात्राओ को शिक्षा योजना के तहत चेक वितरण भी किया गया जिससे उन्हें एक अच्छी शिक्षा बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो सके सभी हितग्राहियों ने इसी बात पे दिल से कहा कि भुपेश है तो भरोसा है,,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख,चरोदा नगर निगम महापौर निर्मल कोसरे,भिलाई कांग्रेस कमेटी की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू ,दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव ,असंगठित कामागर के संयोजक अभिषेक बोरकर ,प्रदेश उपाध्यक्ष रमन्ना मूर्ति ,सभी जनपद सदस्य एवं विभाग से लेबर कमिश्नर श्रद्धा केसरवानी एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।