कन्या शाला घरघोड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ सम्मान समारोह

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला घरघोड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत समस्त महिला शिक्षिकाओं कार्यालयीन महिला कर्मियों को उनके किए जा रहे कार्यों को दृष्टि करते हुए सम्मान किया गया।संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ सहित उपहार प्रदान कर के उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने अपने उद्बोधन में कार्यक्षेत्र मे बेहतरीन रूप से शिक्षकीय कार्य को प्रभावशाली बनाने साथ ही निरंतर रूप से छात्राओं एवं विद्यालय के हित में कार्य करने की बात कही। प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा ने नारियों के सम्मान की बात कहते हुए कहा कि ; हर निजी व सार्वजनिक मंच सहित भारतीय संस्कृति में महिला सदैव सम्माननीय रही हैं एवं सामाजिक राष्ट्रीय स्तर पर इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया जाता है।प्रभारी प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा ने संस्था में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया एवं कहा ही महिला सदैव से सम्मानित रही हैं।पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी की भूमिका भी भलीभांति निभाते रहे हैं।इतिहास के पन्नो में ऐसे कई महिलाओं ने कार्यों के आधार पर सशक्त हस्ताक्षर किए हैं एवं आज लोगों के मध्य अमर हैं एवं हमारे लिए प्रेरणादाई स्रोत हैं। इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाओं ने अपने अनुभवों को छात्राओं शिक्षकों के मध्य साझा किया जिससे छात्राओं में जागरूकता की भावना विकसित हुई।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय पंडा ने करते हुए छात्राओं को शिक्षा के मार्ग पर चलकर बेहतरीन कार्य करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ पालक गण शामिल रहे।
