February 26, 2025

झारखंड ने जीती वुमेंस अंडर-23 अभ्यास वनडे सीरीज

0
team
Spread the love

दूसरे वनडे में छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट से दर्ज की थी जीत, झारखंड ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

रायपुर। छत्तीसगढ़ वुमेंस अंडर 23 तथा झारखंड वुमेंस अडर 23 के मध्य वनडे अम्सास मैच का आयोजन।
दिनांक 23 फरवरी 2025 से किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ अंडर 23 तथा झारखंड अंडर 23 के मध्य 3
वनडे मैचों की श्रंखला का आयोजन दिग्वीजय स्टेडियम, राजनांदगांव में किया गया।

  1. पहला वनडे मैच 23 फरवरी को खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने 48.4 ओवरों में 10
    विकेट खोकर 149 रन बनाये जिसे झारखंड की टीम ने 38.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 154 रन
    बनाकर आसानी से जीत लिया।
  2. दूसरा वनडे मैच 24 फरवरी को खेला गया जिसमें झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते
    हुये 47 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये। छत्तीसगढ़ ने 49.1 ओवरों में 6 विकेट
    पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।
  3. तीसरा एवं निर्णायक वनडे मैच 26 फरवरी को खेला गया जिसमें झारखंड ने पहले
    बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाये। जवाब में खेलने
    उतरी छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 48.3 ओवरों में 163 रन बनाकर आउट हो गयी। झारखंड ने मैच 82
    रनों से जीत लिया। झारखंड ने श्रंखला 2-1 से जीत ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *