February 22, 2025

रायपुर में अपना विस्तार करते हुए इंटरनेशनल फैशन में दस्तक दे रहा शॉपर्स स्टॉप

0
Shoppers
Spread the love

रायपुर। भारत का प्रमुख फैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग डेस्टिनेशन, शॉपर्स स्टॉप, रायपुर में अपने दूसरे स्टोर के शुभारंभ साथ अपने ग्राहकों के लिए एक नई शॉपिंग यात्रा की शुरुआत कर रहा है। पंडेरी रोड पर स्थित शॉपर्स स्टॉप का यह स्टोर रायपुर के फैशन प्रेमियों को स्टाइल, एलिगेंस और शॉपिंग के बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे खरीदारी को लेकर हर बार एक नया एहसास कर सकेंगे। यह स्टोर 500 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स का क्यूरेटेड कलेक्शन पेश करता है, जिसमें फैशन के नवीनतम ट्रेंड्स, ब्यूटी एसेंशियल्स, घड़ियाँ, बैग्स और गिफ्टिंग ऑप्शन्स शामिल हैं, जो सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। ग्राहक यहाँ ब्यूटी मेकओवर और पर्सनल शॉपर प्रोग्राम जैसी विशेष सेवाओं का आनंद ले सकते हैं, जो शॉपिंग को सहज और व्यक्तिगत अनुभव बनाती हैं। इसके अलावा, जाने-माने फर्स्ट सिटीजन्स क्लब मेंबरशिप प्रोग्राम में विशेष लाभ दिए जाते हैं, जबकि एक्सक्लूसिव ब्लैक कार्ड मेंबरशिप प्रीमियम विशेषाधिकार, अनोखे इवेंट इनवाइट्स और एक साल की रिटर्न पॉलिसी जैसी सुविधाएँ प्रदान करती है।

शहर में स्टोर के विस्तार के बारे में बोलते हुए, श्री कविंद्र मिश्रा, कस्टमर केयर एसोसिएट, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, ने कहा, “मध्य भारत एक गतिशील और तेज़ी से बढ़ता हुआ बाज़ार है, और रायपुर अपने तेजी से विकास, मजबूत अर्थव्यवस्था और आकांक्षी उपभोक्ता आधार के साथ विशेष स्थान रखता है। यहाँ हमारा विस्तार भारत को अच्छा दिखने और आत्मविश्वास महसूस करने के लिए प्रेरित करने के हमारे संकल्प को फिर से साबित करता है, साथ ही विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की दिशा में हमारे प्रयासों को साकार करता है। हम रायपुर के फैशन-प्रेमी ग्राहकों के साथ अपने संबंध को और भी बेहतर बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें शॉपर्स स्टॉप का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।”

जाने-माने ब्रांड्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ, रायपुर में लॉन्च किया गया यह नया शॉपर्स स्टॉप स्टोर फैशन और लाइफस्टाइल की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनने के लिए तैयार है। ग्राहकों को यहाँ लोकप्रिय ब्रांड्स, जैसे- टॉमी हिलफिगर, कैल्विन क्लाइन, अमेरिकन ईगल, रेरिज़म, ओनली, वेरो मोडा और डब्ल्यू के साथ ही साथ लोरियल और मैक जैसे ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे। स्टोर में फॉसिल, अर्मानी एक्सचेंज, माइकल कोर्स और स्वारोवस्की की घड़ियों का शानदार कलेक्शन भी उपलब्ध है, साथ ही गेस, पुलिस और रॉयल एनफील्ड के सनग्लासेस की शानदार रेंज का लुफ्त भी उठा सकते हैं। लग्जरी फ्रेगरेन्स के शौकीन ग्राहकों के लिए वालेंटिनो, प्राडा, सल्वाटोरे फेरगामो, बॉस, वर्साचे और अर्मानी जैसे ब्रांड्स से सिग्नेचर परफ्यूम्स की रेंज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, कैरोट, वेरो मोडा गर्ल और यूसीबी किड्स जैसे ब्रांड्स के बच्चों के कपड़े यह सुनिश्चित करते हैं कि युवा फैशन प्रेमी भी पीछे न रहें।

जैसे-जैसे रिटेल इंडस्ट्री विकसित हो रही है, शॉपर्स स्टॉप भी अपने ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को जारी रखे हुए है। रायपुर में इस दूसरे स्टोर का शुभारंभ ब्रांड की फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल में उत्कृष्टता प्रदान करने के प्रति समर्पण को और मजबूत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *