घरघोड़ा के वार्ड 15 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश मित्तल दे रहें कड़ी टक्कर
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकृत प्रत्याशी राजेश मित्तल को जनता के व्यापक समर्थन मिलता दिख रहा है। उनके जनसंपर्क मेंं समर्थकों की भी उमड़ रही है उनकी साफ-सुथरी छवि, कर्मठता और लंबे राजनीतिक अनुभव के चलते मतदाताओं के बीच अपनी अच्छी छवि बना रहे हैं।
राजेश मित्तल का कहना है कि हम कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी विष्णु अग्रवाल को कड़ी टक्कर दे रहे है चुनाव प्रचार में भी हम कांग्रेस से काफी आगे निकल चुके हैं। हमने वार्ड के मतदाता से भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया है क्योंकि कांग्रेस पार्टी में भीतरघात, अंदरुनी तकरार, वंशवाद चरम पर है कांग्रेस पदलोलुप लोगों की पार्टी बनकर रहा गई। आये दिन कांग्रेस को झटके पर झटका लगने की बाते देखने सुनने मिल रहा है कांग्रेस पार्टी के भीतर हो रहे इन अत्याधिक घटना काे लेकर मतदाता कांग्रेस का नाम सुनकर बिचक रहे हैं।