February 1, 2025

जिला चौहान समाज से दो वर्षों पूर्व हुए नाराज सामाजिक बंधुओं का पुन: महावीर गुरुजी के नेतृत्व में हो गया एकीकरण

0
99
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। गत रविवार को हुए जिला चौहान समाज की जिला स्तरीय पदाधिकारीयों व सदस्यों की दिन भर चली संगठनात्मक बैठक में चौहान समाज के प्रसिद्ध समाज सेवी व जिला चौहान समाज के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष महावीर गुरुजी के गरिमामय उपस्थिति में दो साल से नाराज कुछ सामाजिक बंधुओं ने अपना अलग गुट बनाकर समानांतर संगठन जिलाअंतर्गत चलाने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो उठी थी गत रविवार को नाराज हुए बंधुओं के पहल पर जिला स्तरीय सामाजिक बैठक डिग्री कॉलेज रायगढ़ के सामने अभियंता भवन में मिलन समारोह के तर्ज पर सारे मतभेद भुलाकर एक हुए और फिर हो गया एकीकरण, उक्त अवसर पर रायगढ़ शहर पूर्वी क्षेत्र रायगढ़,पुसौर, खरसिया,घरघोड़ा,तमनार के प्रमुख प्रमुख पदाधिकारियों व सक्रिय क्रियाशील सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही उपस्थित सभी सदस्यों, पदाधिकारियों ने एकजुटता की आवश्यकता पर बल देते हुए भविष्य में अब कोई भी मतभेद नहीं होने और विषम परिस्थितियों में भी एकजुट रहने का संकल्प लिया गया। तमनार ब्लॉक से पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी रामेश्वर चौहान व ब्लॉक अध्यक्ष धनुर्जय चौहान ने कहा कि तमनार ब्लॉक के हमारे नेतृत्वकर्ता और प्रमुख अंगुल प्रवास पर सत्यनारायण गुरुजी गए है,हम उनका संदेश लेकर आज एकीकरण के बैठक में उपस्थित हुए हैं और सभी तमनार के पदाधिकारी एक मत होकर महावीर गुरुजी के नेतृत्व में सामाजिक कार्य करेंगे,पुसौर ब्लॉक के बंशी किशोर चौहान ने एकीकरण को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुसौर ब्लॉक इस पहल पर स्वागत करता है, खरसिया ब्लॉक के सरोज चौहान और शिवाधर चौहान ने ओजस्वी भाषण दिया उन्होंने कहा कि खरसिया ब्लॉक एकजुट है और पुरी तरह से जिला चौहान समाज के नेतृत्व में विश्वास भी रखता है,घरघोड़ा ब्लॉक के मोहन चौहान, करमसिंह चौहान और ब्लॉक के अध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने कहा कि इस एकीकरण की एक माह पूर्व घरघोड़ा में हम चारों ब्लॉक के पदाधिकारी आपस में बैठकर सामाजिक हितों के संरक्षण के लिए एक मत होकर कदमताल करने का प्रयास हमारा सफल होने के पश्चात हम सब आज जिलाअंतर्गत एकीकरण के इस बैठक में उपस्थित हुए यह समाज के हित संरक्षण के लिए सही कदम है जिसका घरघोड़ा ब्लॉक स्वागत करता है,इस बीच धरमजयगढ़ के सामाजिक पदाधिकारियों ने दूरभाष से समाज को बताया कि वे सभी एक सामाजिक कार्यो में व्यस्त होने की वजह से नहीं पहुंच पाये लेकिन एकीकरण का पूर्ण रूप से समर्थन करने की बात कही ।
रायगढ़ शहर के वरिष्ठ पदाधिकारीयों में प्रमुख रूप से गणेश द्वितीया,दुखु चौहान, अनिल चौहान, रमेश चौहान, रायगढ़ पूर्वी क्षेत्र के समाज प्रमुख संतोष चौहान ने समाज के एकीकरण को आज के परिवेश में आवश्यकता के अनुसार बतलाते हुए धनुर्जय चौहान रामेश्वर चौहान और आदर्श चौहान समाज के प्रमुख वरिष्ठ समाज सुधारक गुलाब राम चौहान जी के गरिमामय उपस्थिति के लिए अनुकरणीय बतलाते हुए,जिनकी भूरि भूरि प्रशंसा भी की गई महिला संगठन की प्रमुख विजयालक्ष्मी चौहान और जिला चौहान समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि यह एकीकरण समाज के लिए सही कदम है जिसकी खबर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के अंतिम क्षेत्र की महिलाओं नवयुवकों तक जायेगा जिससे समाज के सभी वर्गो में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
उक्त एकीकरण के सभा को गनपत चौहान ने भी संबोधित करते हुए एकीकरण की पहल करने वाले सभी सामाजिक हितचिंतकों और प्रबुद्धजनों की सराहना करते हुए उन्हें प्रणाम करने योग्य बताते हुए इसे आज के समय में आवश्यक कहा उन्होंने यह भी कहा कि इस अनुकरणीय पहल से समाज में एकता भाईचारे के साथ जीवनस्तर में गुणात्मक परिवर्तन लायेगा,अंत में जिलाध्यक्ष महावीर गुरुजी ने इस एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और इसे गति प्रदान करने आगामी बैठक जिलाअंतर्गत किसी अन्य ब्लॉक में करने की बात कही कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन मनोहर चौहान और आभार प्रदर्शन महासचिव गंगाराम चौहान ने किया उक्त अवसर पर कोषाध्यक्ष केके चौहान, शशिभूषण चौहान,घासी चौहान,अशोक चौहान, सीताराम चौहान,रतन कनेर,लोचन चौहान, सीताराम चौहान,सनातन चौहान, उत्तम चौहान,भुगदेव चौहान,भूषण चौहान,शौकीलाल चौहान,डोलनारायण चौहान,राजमती चौहान सहित शताधिक बंधुओं की उपस्थिती रही ।
आदर्श चौहान समाज का जिला में विलय की घोषणा गुलाब ने की
आज मैं इस मंच के माध्यम से घोषणा करता हुं कि आदर्श चौहान समाज जिला रायगढ़ के प्रमुख और अध्यक्ष के नाते हम सभी महावीर गुरुजी के नेतृत्व में सामाजिक हितों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करेंगे । रविवार को अभियंता भवन में आदर्श चौहान समाज रायगढ़ के जिलाध्यक्ष गुलाब चौहान ने घोषणा जैसे ही की उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने तालियां बजा कर स्वागत किया और समाज के इष्टदेव दुल्हादेव के जयकारों से वातावरण गुंज उठा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *