घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उमेश लहरे ने की दावेदारी, समर्थकों में भारी उत्साह
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) । घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उमेश लहरे का नाम बहुजन समाज पार्टी से उभर कर सामने आ रहा है। उनकी साफ छवि, हर वर्ग में पकड़ और सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता ने उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बना दिया है। उमेश लहरे बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और गुटीय राजनीति से दूर रहते हुए नगर पंचायत के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। वे सतनामी समाज के अध्यक्ष भी हैं और समाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं, जिससे उनकी समाज के प्रति प्रतिबद्धता भी स्पष्ट होती है। उनका कहना है कि यदि उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का अवसर मिलता है, तो वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वे उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए एक मौका दें, ताकि वे जनहित में कार्य कर सकें।