तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आज पूरे प्रदेश में अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सोपा 4.30 बजे। जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पांडे ने बताया कि मांगे निम्न अनुसार
- केंद्र के दे तिथि से केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं घोषणा अनुसार महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान किया जाय
- मध्य प्रदेश केन्द्र सरकार के समान अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए
- विभिन्न संवर्गों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर आदेश जारी किया जाए
- शिक्षक,लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति का रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक किए जाने
- चार स्तरीय वेतनमान आदेश यथाशीघ्र जारी किया जाए
- संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा दिया जाए
- अनुकंपा से आए लिपिक हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/ विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किया जाए
- क्योंकि वर्तमान व्यवस्था अत्यंत ही जटिल होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रहे हैं
- सभी विभागों के आकस्मिक निधि से नियमित सेवानिवृत कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण दिए जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया जावे ताकि माननीय न्यायालय का शरण में बार-बार कर्मचारियों को जाना ना पड़े
- अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत पद का 10% का नियम एक बार पुनः शिथिल किया जावे तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण हो सके
तहसील प्रांगण में समस्त विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एकत्र हुए बहुत संख्या में कर्मचारियों को देखकर लग रहा था कि सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जागरुक है एवं उसको पूर्ण करने के लिए यह स्मरण पत्र अपने संगठन के माध्यम से शासन को सौंप रहे हैं.
केंद्र शासन द्वारा आठवीं वेतनमान हेतु समिति गठित करने से भी कर्मचारियों में प्रसन्नता है वक्ताओं ने बताया कि जब भी केंद्र में आठवां वेतनमान लागू होगा तब हम सबको एकजुट के साथ छत्तीसगढ़ में आठवीं वेतनमान को लागू करने हेतु शासन के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे