February 2, 2025

घरघोड़ा की हॉट सीट ‘वार्ड-2’ से युवा टिंकू स्वर्णकार ने ठोकी टिकट की दावेदारी !

0
01
Spread the love

युवा जोश के साथ नई पारी खेलेगी बीजेपी ?

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, जिसे अब “हॉट सीट” के रूप में देखा जा रहा है, में राजनीति का पारा अचानक चढ़ गया है। इस बार युवा नेता टिकेश्वर (टिंकू) स्वर्णकार ने बीजेपी से टिकट की दावेदारी ठोककर क्षेत्रीय राजनीति में नया जोश भर दिया है। लंबे समय से इस वार्ड में वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं का दबदबा रहा है, लेकिन पहली बार किसी युवा नेता ने दमदार दावेदारी पेश कर सबका ध्यान खींच लिया है। बीएससी (कृषि) की पढ़ाई कर चुके और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय टिंकू स्वर्णकार अपनी सहज और मिलनसार छवि के लिए जाने जाते हैं। क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों से उनका जुड़ाव इस चुनावी समर में उनकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर बीजेपी इस युवा नेता पर भरोसा जताती है, तो यह पार्टी के लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

युवा जोश बनेगा गेम चेंजर?

यह पहला मौका है जब वार्ड 2 में युवा वर्ग से किसी ने दावेदारी पेश की है। अब तक इस वार्ड से केवल अनुभवी नेताओं को ही मौका मिला है। ऐसे में टिंकू स्वर्णकार का कदम नई हवा लेकर आया है। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व को युवा चेहरे की मांग पर गंभीरता से विचार करना होगा, क्योंकि यह कदम जनता के बीच नई उम्मीदें पैदा कर सकता है।

सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता बनी ताकत

टिंकू स्वर्णकार की पहचान केवल एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स के रूप में है जो हमेशा समाज की बेहतरी के लिए तैयार रहता है। उनकी सहजता और सक्रियता ने उन्हें हर वर्ग के लोगों के करीब ला दिया है।

पार्टी का रुख करेगा फैसला

अब सवाल यह है कि बीजेपी नेतृत्व इस युवा चेहरे को मौका देकर सधी हुई रणनीति अपनाती है या पारंपरिक चेहरों पर ही भरोसा जताती है। वार्ड क्रमांक 2 के वोटर्स का झुकाव इस बार युवा नेतृत्व की ओर होता नजर आ रहा है। क्या बीजेपी अपने इस संभावित “गेम चेंजर” को चुनावी मैदान में उतारेगी? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *