कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप में देश के लिए छत्तीसगढ़ के हरगुन ने स्वर्ण और जसराज ने जीता रजत पदक

Spread the love

रायपुर। कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप मे देश के लिए छत्तीसगढ के खिलाड़ी हरगुन कौर मनचन्दा ने स्वर्ण एवं जसराज सिंह मनचन्दा ने रजत पदक जीता। यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर से 1 दिसंबर तक डरबन, साउथ अफ्रीका मे आयोजित किया गया। कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप मे भारत 21 स्वर्ण, 8 रजत तथा 21 कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। कोच तुषार परगनिहा ने जानकारी दी की इस प्रतिस्पर्धा में जसराज (8 वर्ष) पुरुष वर्ग के -10 वर्ष आयु वर्ग में +30 कि.ग्रा. में तथा हरगुन (10 वर्ष) महिला वर्ग के -12 वर्ष आयु वर्ग में -40 कि.ग्रा में भारतीय टीम का प्रतिवितिधत्व किया। यह प्रतिस्पर्धा कॉमनवेल्थ कराते फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे हरगुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोटवाना और साउथ अफ्रीका की खिलाडियों को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जसराज सिंह ने 4 मैच जीतकर कर फाइनल मे जगह बनाई और रजत पदक प्राप्त किया। हाल ही में वुहान, चीन में आयोजित एशियन यूथ कराते टूर्नामेंट में हरगुन एवं जसराज ने सब जूनियर वर्ग मे शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रतिस्पर्धा में जसराज (8 वर्ष) पुरुष वर्ग के -10 वर्ष आयु वर्ग में -40 कि.ग्रा. में भारतीय टीम का प्रतिवितिधत्व करते हुए रजत प्राप्त किया था। हरगुन ने छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण पदक तथा जसराज ने 12 स्वर्ण पदक के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनो ने रजत पदक तथा लगातार दो वर्षों में वेस्ट जोन प्रतियोगिताओं मे दोनों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस अवसर पर कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान श्री भरत शर्मा जी, छत्तीसगढ़ कराते-डु एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ब्रम्ह्या नायडू जीतथा महासचिव अमल तालुकदार जी एवं रायपुर कराते एसोसिएशन की महासचिव हर्षा साहू ने समस्त पदाधिकारियों की ओर से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed