कूच बेहार ट्रॉफी : प्रथम जाचक ने जड़ा शतक, गोवा के विरुद्ध मजबूत स्थिति में छत्तीसगढ़

प्रथम जाचक नाबाद 117* रन

Spread the love

रायपुर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच बेहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने गोवा के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 82.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 221 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से वैदिक मधुकर ने शानदार 74 रन बनाये तथा टीम को खराब शुरुआत से उबारा। उनके अतिरिक्त आदित्य अग्रवाल ने 36 नाबाद रन तथा विवेक यादव ने 24 रन बनाये।

गोवा की ओर से शमिक कामत ने 5 विकेट तथा यश ने 2 विकेट प्राप्त किये। गोवा ने अपनी पहली पारी में 57.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये। गोवा की ओर से दिशांक ने 35 रन तथा अनुज यादव ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 5 विकेट प्राप्त किये साथ ही आदित्य अग्रवाल ने 3 विकेट चटकाये। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी में 37 ओवरों में 2 विकेट खोकर 146 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज प्रथम जाचक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 12 चौकों तथा 5 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 225 रनों से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed