नगर मे साफ सफाई चैपट स्वच्छता अभियान की निकली हवा
शहर में आवारा मवेशियों से, तो घर मे मच्छरों से परेशान
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। नगर में धूल धक्कड़ और मच्छरों की समस्या जिस तरह बढ़ती जा रही है उसके कारण यहाॅं का माहौल अस्वस्थकर होता जा रहा है कुछ अर्से पहले षाम होते ही सताने वाले मच्छरों की फौज अब दिन को भी सक्रिय होने लगी है मच्छरों और नगर की गदंगी की समस्या के करण नगरवासियों की नींद हराम हो चुकी है तथा धूल धक्कड़ के कारण मानव मानव षरीर मे काफी दुश्प्रभाव पड़ने लगा हेै खासतौर पर सड़कों पर उड़ते धूल गुब्बार से बच्चों पर काफी नुकसान हो रहा है नगर के जानकार लोग यह आषंका जता रहे है कि नगर की साफ सफाई पर जल्द काबू नही पाया गया तो आने वाले समय मे नगर की आबादि का बहुत बड़ा मांग गंभीर बिमारीयों से पीड़ित रहेगा जाहिर है कि जब यहां की आशो हवा अषुद्ध होगी ऐसे मे वैसे मे लोगों के स्वस्थ होने की कल्पना कोई मुर्ख ही कर सकता है नगर मे मच्छरों के फौज और बाहर मे आवारा पषुओं के कारण जीना मुहाल हो गया है नगर पंचायत की लापरवाही और छीनाछपटी की वजह से नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है आलम यह है कि नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों और नगर पंचायत अधिकारी के बिच छिड़ि द्वंद ने नगर वासियों को नरक मे ढकेल दिया कहने को तो यहां बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि है जो अपने दोगले पर को उजागर और दलाली करने मे माहिर माने जाते है ये जनप्रतिनिधि नगर की विकराल समस्याओं से मुहं मोड़ कर अपनी आर्थिक जुगाड़ मे अधिक ध्यान देते है इनको नगर की विभिन्न समस्याओं से कोई सरोकर नही है।