डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में राष्ट्रीय संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। डॉ बीएसपी कॉलेज घरघोड़ा के अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा जी सदस्य विजय डनसेना , प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की एवं कार्यक्रम अधिकारी एस एल साहू के नेतृत्व में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर के आदेश अनुसार राष्ट्रीय संविधान दिवस 26 नवंबर को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती माता ,भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी बाबा साहेब अंबेडकर का छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ किया गया।


कार्यक्रम को गति देते हुए सर्व प्रथम कार्यक्रम अधिकारी श्री एस एल साहू द्वारा संविधान की प्रस्तावना सभी छात्र एवं कर्मचारियों द्वारा वाचन करआत्मसात किया गया। कार्यक्रम में उद्बोधन की कड़ी में श्री साहू सर के द्वारा संविधान का महत्व अधिकार और कर्तव्य के बारे में मूलभूत जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डा. जगदीश तिर्की ने संविधान में उल्लेखित न्यायपालिका के अधिकार संबंधी व्याख्या की गई। महाविद्यालय साशी निकाय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पंडा जी ने विधि अनुच्छेद धाराएं संबंधी जानकारी दी गई सदस्य विजय डनसेना जी द्वारा संविधान की गरिमा एवं राष्ट्रीय की गरिमा पर उद्बोधन दिया गया। संविधान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा उद्बोधन दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालीन स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। श्री रामप्यारे सूर्यवंशी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम की समापन की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालीन कनिष्ठ छात्रों से पूजा, सागर, सुनीता, गणेश, जामुली, मिथिला, सुमन, बिंदिया, सुरुजना, राहुल, तारा, अलौकिक, बोधराम,बजरग, चंद्रभानु, रम्भा, सुनील, रुपेश, कौशल्या  के साथ सभी छात्रों की सहभागिता प्रशंशनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *