‘रक्तदान एक जीवनदान’ ओजस मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल इंद्रप्रस्थ रायपुर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन
रायपुर। रविवार 17 नवंबर को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 में ओजस मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 लाभार्थियों ने निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठाया एवं 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर कार्यक्रम संपन्न किया, इसके लिए गुड होप ब्लड सेंटर के डॉक्टर धनंजय प्रसाद श्री हरीश और टीम ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया *कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. समीर सोनकर ने किया तथा डॉ.मोहम्मद शहरयार खान और श्री पंकज के निर्देश पर ओजस मल्टी हॉस्पिटल टीम श्री मनोज निषाद, उषा, विनायक, आरती, प्रकाश, और शिब्बू ने अपना सहयोग प्रदान किया* साथ ही श्री स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका बेले ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और साथ ही कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में कॉलोनी से श्री दिनेश वाधवानी (उपाध्यक्ष), श्री सुनील पाठक(सुरक्षा एवं कानूनी सलाहकार) एवं समस्त ईडब्ल्यूएस परिवार का सहयोग उल्लेखनी रहा एवं इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्थान ASG आई हॉस्पिटल से पूरी टीम जिसमें दिव्या दीपेश शोभाराम ज्ञानचंद ने लाभार्थियों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया साथी धन चिकित्सा सहयोग में डॉक्टर घनश्याम सहारे ने परामर्श एवं चिकित्सा सहयोग प्रदान किया।