शादी सीजन में 3 हजार करोड़ के अतिरिक्त व्यापार की उम्मीद : अमर पारवानी
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों ने प्रदेश में देवउठनी एकादशी से शुरू हो रहे शादियों के सीजन में 16 दिसंबर तक 3 हजार करोड़ के अतिरिक्त व्यापार की उम्मीद जताई है। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन ने कहा है कि इस सीजन के व्यापार से 6 लाख करोड़ से अधिक का व्यापार होने से सामाजिक ढांचा मजबूत होगा। अमर पारवानी ने बताया कि देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्रदेश में अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन में लगभग 3,000 करोड़ का अतिरिक्त व्यापार संभावित है। सोमवार शादियों के सीजन का पहला दिन है, जो 18 दिनों तक चलेगा। इस अवधि में पूरे प्रदेश सहित देशभर में लगभग 48 लाख शादियां होने का अनुमान है, जो व्यापारिक गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि लाएगा और अगले एक महीने से अधिक समय तक प्रदेश सहित देश में गाजे बाजे की आवाज़ सुनाई देगी। सोमवार को प्रदेश सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के मंदिरों एवं अन्य अनेक स्थानों पर तुलसी विवाह भी हुए। तुलसी का पौधा सीधा भगवान विष्णु से संबंधित होता है और देवउठनी एकादशी पर देशभर में भगवान श्री विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह तुलसी माता से करवाया जाता है, जिसे बहुत शुभ माना गया है। कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि शादी के सीजन में कपड़े, आभूषण, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, उपहार और खानपान जैसे विभिन्न श्रेणियों के व्यापार में बड़ी वृद्धि होती है। वहीं बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के सेवा प्रदाताओं को भी बड़ा व्यापार मिलता है।