विभिन्न गतिविधियों द्वारा पैराडाइज स्कूल के छात्रों ने दी दिवाली की बधाईयां
बच्चों ने बनाई ग्रिटिंग कार्डस, ड्राॅईंग, रंगोली, किये दीप सजावट एवं दिवाली के गीत गाए
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल मे दीपावली के पूर्व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें नर्सरी से बारहवीं तक के लगभग 600 बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन करते हुये दीपावली ड्राईग, दीप सजावट, ग्रिटिंग कार्ड मेंकिग आदि कार्यक्रम मे उत्साहपूर्वक भाग लेकर असीम आनंद प्राप्त किया।
प्री-प्राइमरी कक्षा नर्सरी एल.के.जी, यू.के.जी के लिये दीप ड्राईग, चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमे पूरे कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक दीप का ड्राईग कर दीपावली के पूर्व त्यौहार के आगमन का स्वागत किया। प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों के लिये दीप डेकोरेषन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने छोटे व बड़े आकर्षक दीपों को डेकोरेट किया मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक एवं कलरफूल दीपावली रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्षन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने बस्तर ओलम्पिक की थीम पर भी आकर्षक रंगोली बनाई।
पैराडाइज स्कूल के म्यूजिक ग्रुप के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली साॅन्ग एवं राम आएॅंगे तो अंगना सजाऊॅंगी दिप जलाके दिवाली मैं मनाऊॅंगी गीत पर सुमधुर गायन प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राऐंइ स गीत पर झूम उठे जिससे स्कूल का सम्पूर्ण वातावरण आनंदमय हो गया। हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी छात्र-छात्राओं के लिये कबड्डी एवं बालीवाॅल खेल का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने इन खेलों का भरपूर आनंद उठाया।
हृदय को ज्ञान से प्रकाशित करने एवं देष की सपन्नता का प्रतीक दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराने मे प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, टाकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, रविशंकर पटेल, प्रियंका श्रीवास्तव, सपना पाण्डे, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर, अभिनव सिंह, आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।