अटल टिंकरिंग लैब से संबंधित कार्यशाला का शुभारंभ सेजेस जेपरा में
कांकेर । सेजेस हिंदी माध्यम जेपरा स्कूल में आज से अटल टिंकरिंग लैब से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई, जिसमें संस्था प्रमुख शेख संजाद एवं स्कूल के स्टाफ सदस्य स्वदेश शुक्ला, शशि तारक, बलराम जुर्री, रितु ओटी, रेणुका साहू, बलराम टंडन, योगेश साहू, मिडल स्कूल के प्रधान पाठक तुलसीदास टांडीया, और दिलीप साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर संस्था प्रमुख और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य श्री शेख संजाद ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “इस कार्यशाला से छात्रों को उनके शैक्षणिक जीवन में नए कौशल सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे भौतिकी के व्याख्याता किशन ओगरे की सराहना करते हुए कहा कि, “श्री ओगरे जी का ज्ञान और अनुभव छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, जिससे वे व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।”कार्यशाला के पहले दिन, छात्रों ने सिंगल-बोर्ड माइक्रोकंट्रोलर – आर्डुइनो के बारे में सीखा, और इसके माध्यम से विभिन्न उपकरणों जैसे एलईडी, बजर, डीसी मोटर आदि को कोडिंग की सहायता से कैसे संचालित किया जाता है, यह भी जाना। इस दौरान छात्रों को विभिन्न विज्ञान मॉडल बनाने की व्यावहारिक ट्रेनिंग दी गई। यह कार्यशाला अटल टिंकरिंग लैब की गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित की जाती है, जिसका जिसका आयोजन जेपरा स्कूल द्वारा किया जा रहा है 1 इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना और तकनीकी कौशल विकसित करना है।आने वाले दिनों में भी इस कार्यशाला में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्रों को सेंसर और ऑटोमेशन के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। यह कार्यशाला स्कूल के शैक्षणिक कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में लाभ मिलेगा।