बुईकीजुगनार में चलित थाना के माध्यम से चलाया गया जनजागरुकता नशा मुक्ति अभियान
धनोरा/केसकाल। थाना इरागाँव पुलिस के द्वारा ग्राम बुयाकीजुगानर एवम ग्राम चूरेगांव में किया गया चलित थाना का आयोजन के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री वाय.अक्षय कुमार के आदेशानुसार,अति.पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री कौशलेंद्र पटेल के निर्देशानुसार एवम एस डी ओ पी केशकाल श्री भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना इरागांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामों में उपस्थित लोगों को लगातार जन जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 20/10/2024 को थाना इरागांव के ग्राम बुयाकीजुगनार और ग्राम चूरेगांव में चलित थाना एवम सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम तथा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया ।चलित थाना में उपस्थित ग्रामीणों एवम महिलाओ को सायबर अपराध ,ऑनलाइन ठगी,पॉक्सो एक्ट,महिला संबंधी अपराध, बाल विवाह,आदि के बारे में जानकारी दी गई,ग्रामीण युवकों को यातायात के नियमो की जानकारी,मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट पहनने के लाभ के बारे बताया गया।नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को शराब,तंबाकू,बीड़ी,गुड़ाखू,आदि नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और सभी नशा से दूर रहने समझाइश दिया गया।नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने ग्रामीण युवकों को नशा मुक्ति वैलिंटियर के रूप में जोड़ा गया,उन्हें अपने अपने गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाने प्रेरित किया गया।सामुदायिक पुलिस के अंतर्गत श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदत्त खेल सामग्री को ग्रामीण युवकों को प्रदाय किया गया। जानकारी भूपत सिंह धनेश्री एसडीओपी केसकाल ने दी है