बिना सूचना दिए मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति बंद, चारामा में विद्युत विभाग की मनमानी से जनता त्रस्त
चारामा । चारामा में इन दिनों विद्युत विभाग की मनमानी चल रही है । दीपावली पर्व बेहद नजदीक आ चुका है । जिसके चलते विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर पूर्व में सूचना दिए बिना ही 5-5 घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जा रही है । बिजली बंद होने की सूचना उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल फोन पर संदेश आने के बाद ही मिल रही पा रही है । घंटों बिजली बंद होने के कारण लोग पीने के पानी के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटकते दिखाई दे रहे हैं । विद्युत विभाग की इन्हीं हरकतों को देखकर नगर व आसपास की जनता आक्रोशित नजर आ रही है । वहीं दीपावली के पूर्व विद्युत विभाग के द्वारा सभी लाईनो को दुरुस्त करना भी जरुरी है ताकि उत्सव के अवसर पर किसी भी प्रकार की विद्युत अवरोध होने से रोका जा सके और क्षेत्र की जनता को पूरी तरह से विद्युत की आपूर्ति मिल सके । विद्युत विभाग चारामा के कनिष्ट यंत्री को बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए फोन लगाए जाने पर उनके द्वारा उपभोक्ताओं के फोन काल रिसीव नहीं करने की भी शिकायतें नगर में आम हो गई है ।