पुलिस को मिली लगातार दूसरी बड़ी सफलता, दो तस्करों से लाखों का गांजा सहित वाहन और मोबाइल जब्त

Spread the love

जगदलपुर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई जारी है। टाटा 1512 वाहन ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 804.805 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत करीबन 80,48,050 रुपए आंकी गई है।
ओड़िसा  राज्य से धनपुंजी के रास्ते होते हुए महाराष्ट्र की ओर ले जाने गांजा का परिवहन किया जा रहा था। दीप जलाने वाले तेल के बाटल के कार्टुनों का सहारा लेकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा था। हर बार आरोपियों के द्वारा पुलिस को धोखा देने नए नए तरीकों का इस्तेमाल किया जाता रहा। थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई की गई।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

01 सुहाष कुमार क्षीरसागर पिता कुमार क्षीरसागर उम्र 24 साल निवासी श्रीपत पीपरी थाना बारसी तहसील बारसी जिला सोलापुर महाराष्ट्र

02. सोमनाथ विजय चौरे पिता विजय भगवत चौरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम घानेगांव थाना बारसी जिला सोलापुर महाराष्ट्र

ये सामान जब्त

01. मादक पदार्थ गांजा 26 प्लास्टिक बोरियो में भराकुल 804.805 किलोग्राम कीमती 80,48,050 रुपए

02. टाटा 1512 वाहन ट्रक क्रमांक MH 13 DQ 2937 कीमती 15,00,000 रुपए

03. दीप जलाने का तिल का तेल 105 कार्टुनो में भरा कीमती 1,05,000 रुपए।

04. विवो कंपनी का एन्ड्राइड मोबाइल कीमती 10,000 रुपए

05. विवो कंपनी का एन्ड्राइड मोबाइल कीमती 10,000 रुपए  *कुल सामान कीमत 96,73,050 लाख रुपए*

पुलिस ने दी विस्तृत जानकारी

सरहदी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। जिस पर थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

5 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मटमैला रंग के टाटा 1512 वाहन ट्रक क्रमांक MH 13 DQ 2937 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ़ पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किए कुछ समय बाद एक मटमैला रंग के टाटा 1512 वाहन ट्रक क्रमांक MH 13 DQ 2937 आता दिखाई दिया। रोककर चेक करने पर ट्रक के डाला में दीप जलाने के तेल के कार्टुनों के बीच में छिपाकर रखा 26 प्लास्टिक बोरियों में कुल वजन 804.805 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 80,48,050 लाख रुपए को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उनि सतीस यदुराज, सउनि सतीष तिवारी, प्रधान आरक्षक रमेश पासवान आरक्षक यशवंत ध्रुव, डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज, जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed