“जन सहयोग” द्वारा मस्जिद चौक में स्वच्छता अभियान
काँकेर। सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था “जन सहयोग” द्वारा आज प्रातः काल से शहर के प्रमुख मस्जिद चौक में (जिसे गिल्ली चौक भी कहा जाता है) स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस चौक में एक बीड़ी कार- खाना है ,जो बरसों से बंद पड़ा है। इस के आसपास अनेक कँटीली झाड़ियां तथा कचरे का अंबार पड़ा था ,जिसे “जन -सहयोग” के समाजसेवी साथियों ने अत्यंत परिश्रम पूर्वक साफ़ किया , जिससे चौक अब इतना स्वच्छ हो गया है कि आसपास के लोग तारीफ़ करने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि मस्जिद चौक शहर के मध्य में स्थित है और यहीं बस स्टॉप भी है। ट्रैफिक इस चौक में सर्वाधिक व्यस्त रहता है । इस चौक के साफ़ सुथरा नहीं रहने के कारण आम जनता को बहुत तकलीफ़ होती थी, जिसका पूर्णतः निराकरण आज “जन सहयोग” ने कर दिखाया।आज के इस सफ़ाई अभियान में सहयोग देने वाले समाज सेवियों के नाम इस प्रकार हैं, जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लूराम यादव , प्रमोद सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, डॉक्टर श्याम देव, करण नेताम, पप्पू साहू, शैलेंद्र देहारी, अनुराग उपाध्याय, संत कुमार रजक , अरविंद चौहान, प्रवीण गुप्ता, भूपेंद्र यादव, डोमेश वलेचा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। मस्जिद चौक को साफ़- सुथरा- स्वच्छ करने के पुण्य कार्य पर सभी समाजों के नागरिकों ने “जन सहयोग” संस्था को बधाइयां दी हैं।