अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात प्रदीप गुप्ता ने ली रोड सेफ्टी की वर्चुअल बैठक

Spread the love

कांकेर । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात प्रदीप गुप्ता ने 25 सितंबर को रोड सेफ्टी की वर्चुअल बैठक ली।
वर्चुअल बैठक सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे ली गई जिसमें द्बक्र्रष्ठ, हिट एंड रन दवा प्राधिकरण, एवं इंटरसेप्टर वाहन पर कार्यवाही के संबंध में चर्चा कर होने वाले सड़क दुर्घटनाओ बिना हेलमेट /शीटबेल्ट तीन सवारी, नाबालिकों के द्वारा वाहन चालन, नशे मे वाहन चालन करने व नियम के विरुद्ध वाहन चालन करने वाले चालकों के ऊपर निरंतर कार्यवाही करने हेतू कहा गया साथ ही बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कमी लाने विशेष पहल करने के लिए कहा गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) संजय शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में 2024 (जनवरी से अगस्त तक) प्रतिवेदित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डाटाबेस (iRAD App) में लंबित प्रविष्टियां को यथाशीघ्र पूर्ण करने, मृत्युकारित सड़क दुर्घटना/हादसों के कारणों की समीक्षा पर 42.95 % मृत्युकारित सड़क दुर्घटनाएं दोपहर 15.00 से रात्रि 21.00 बजे के मध्य हुई है। इस अवधि में पैदल यात्री -15.48% , सायकल सवार -2.73%, मोटर सायकल -69.63%, कार सवार 2.95%, हल्के सवारी वाहन – 0.83%, मालवाहक – 2.18%, बस, – 0.73% टेक्टर -3.43%, ट्रक/ट्रेलर -2.04% सहित सर्वाधिक 69.63 % मृत्यु मोटर सायकल चालक/सवार की हुई है। पुलिस थानों में संधारित अभिलेखों के आधार पर सर्वाधिक 84.06 % मृत्युकारित सड़क दुर्घटनाएं तेजगति के कारण 64.97% तथा हिट एण्ड रन से 19.08% लापरवाही पूर्वक वाहन चालन- 11.91% गलत दिशा वाहन चालन- 0.49%, शेष विविध कारणों से हुई है।
उक्त अवधि में सर्वाधिक 1413 सड़क दुर्घटना रायपुर जिले में हुई है इसी प्रकार अन्य पॉच सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं के जिलो में बिलासपुर में 905, दुर्ग में 844, कोरबा में 546, रायगढ़ में 474 और बलौदाबाजार में 408 सड़क दुर्घटनाए पंजीबद्ध हुई है। गतवर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में जिला महासमंुद में 7.21%, गरियाबंद में 11.70%, राजनांदगांव 1.38%, सूरजपुर 4.89%, कांकेर 5.10%, सुकमा 41%, बीजापुर 10.23% सारंगढ बिलाईगढ़ 10.56% एवं जिला सक्ती में 19.42% दुर्घटना में कमी हुई है।
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, यातायात प्रभारी श्री दीपक साव, डीआरएम प्रभारी कांकेर श्री लोकेश्वर सिन्हा एवं स्टाफ उपस्थित थे इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं टीम के द्वारा हाईवे पर ज्यादातर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं वाली जगह का निरीक्षण किया जाए साथ ही उसे जगह पर ज्यादातर सड़क दुर्घटना होने का कारण का पता कर सुधार करने के लिए आदेशित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *