अपनी मांगों को लेकर लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने दिया धरना
कांकेर। अपनी प्रमुख मांगो लेकर छत्तीसगढ़ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। अपनी मांग पत्र को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विभागाधीन टी संवर्ग के शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत कलेक्टर दर/दैनिक वेतनभोगी/मजदूर दर व पूर्ण कालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर युक्तिकरण करते हुए नियमित वेतनमान का लाभ प्रदाय किया जाए। उक्त मांगों को लेकर पूर्व भी ज्ञापन सौंपा गया था किन्तु आज दिनांक तक संघ को कोई जवाब नही मिला। इसी मांग को लेकर 27 सितंबर को एक दिवस संघ के आव्हान पर शहर में रैली निकाल कर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।