औषधिय पौधों का शोध एवं संग्रहण अभियान 5 अक्टूबर को इदुलघाटी जाएगी
दुर्गूकोदल। 27 सितंबर औषधीय पौधों का शोध एवं संग्रहण अभियान शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा एवं ग्राम सभा नेवारखेड़ा का संयुक्त अभियान दल दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को इंदुल घाटी जायेगी अभियान दल में ग्राम सभा नेवारखेड़ा के सभी सदस्य स्थानीय जड़ी बूटी के जानकार दुर्गकोंदल के गणमान्य नागरिक अभियान में सम्मिलित रहेंगे अभियान में नवनिर्मित हमर सुघ्घरऔषधि उद्यान में औषधीय पौधे के रोपण के लिए औषधीय पौधों का संग्रह भी किया जायेगा अभियान के लिए आज दिनांक 27 सितंबर को ग्राम सभा नेवारखेड़ा की अनुमति ली गई , कोदापाखा से इन्दुल घाटी की दूरी 10 किलोमीटर है इस अवसर पर सरपंच गुलाब बघेल ग्राम नेवारखेड़ा के ग्राम गायता शिवलाल कोवाची ग्राम पटेल रामदुलार कोवाची ,शिकारी राम कोवाची , दुर्गाराम वटी, मोहया राम कोवाची सत्तू राम यादव ,सुदराम कोवाची, नंदलाल ध्रुव, पुची राम कोवाची औषधालय के कर्मचारी योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल एवं सविता कोमरे उपस्थित थे।