पार्षद कमरान अंसारी ने किया नाले के मरम्मत कार्य का निरीक्षण, स्थानीय निवासियों को मिलेगी राहत
रायपुर। लाल बहादूर शास्त्री वार्ड के अंर्तगत शालीमार प्रेस के समीप चूहों द्वारा नाले को और रोड को खोखला कर दिया गया था, जिसका आज मरम्मत कार्य किया गया। नगर निगम के अधिकारीगण, ठेकेदार और वार्ड पार्षद एवं शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कामरान अंसारी की मौजुदगी में यह काम चालू कराया गया। बजरी गिराकर काम तुरंत चालू करने के निर्देश दिया गया। इस कार्य की स्वीकृति 9 सितंबर को प्राप्त हो चुकी थी, बारिश होने की वजह से नाले का कार्य चालू नहीं किया गया था, क्योंकि जब पानी बरसता है, तो रायपुर शहर के लगभग 5 लाख आबादी के घरों के पानी का निकासी इस नाले के माध्यम से एक्सप्रेसवे की तरफ जाता है, उस वजह से जो वार्डवासियों को पानी रुकने से समस्या होती वह विकराल रूप धारण कर सकती थी, और लोगों के घर पर पानी भरने की समस्या बढ़ जाती है, उसको देखते हुए बारिश खत्म होने के पश्चात कार्य चालू किया। अब सुचारू रूप से कार्य होने पर स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।