शिक्षकों को दिया जा रहा स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण
कांकेर। नरहरपुर प्राथमिक शालाओं में अंग्रेजी विषय का अध्यापन करने वाले सभी शिक्षकों को विकासखंड स्तरीय पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी श्री कीर्ति कुमार साहू एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री क्षमा सोनेल के मार्गदर्शन में दिनांक 18 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुआ है जो 22 सितंबर 2024 तक चलेगा ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नरहरपुर विकासखंड को 2 जोन सरोना और नरहरपुर में बांटा गया है। जिसमें नरहरपुर जोन में 109 शिक्षक शामिल होकर अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सबा अंजुम शेख स्नेह लता त्रिपाठी और कुन्दन साहू के द्वारा प्रदान किया जा रहा है जिसमें शिक्षक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीख रहे। हैं इस प्रशिक्षण से प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों के साथ बच्चों में भी अंग्रेजी बोलने के प्रति रुचि बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।