एसपी कांफ्रेंस में गृहमंत्री का नहीं होना बड़ा सवाल : कांग्रेस
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, प्रदेश में पहली बार हुआ कि मुख्यमंत्री एसपी कांफ्रेंस ले रहे थे और गृहमंत्री उसमें शामिल नहीं थे, जबकि उस दौरान गृह मंत्री रायपुर में ही थे। इससे साफ लगता है, सरकार के मुखिया का अपने मंत्रियों के बीच ही सामंजस्य नहीं है। मुख्यमंत्री एसपी कांंफ्रेंस से गृहमंत्री को दूर रखकर अपनी सरकार की अक्षमता का ठीकरा गृहमंत्री पर फोड़ने की तैयारी में हैं। श्री बैज ने कहा, प्रदेश में लगातार हो रही हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी, चाकूबाजी की घटनाओं से सरकार परेशान हो गई है। एसपी कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षकों को धमकाया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि सरकार में बैठे हुए सत्ताधीश अपराधियों के पैरोकार बने हुए हैं। पुलिस को अपराध रोकने के काम में भाजपाई अडंगा डालते हैं। यही नहीं, भाजपा सरकार ने पुलिस को विरोधी दलों के खिलाफ में षड्यंत्र में लगाया हुआ है। पुलिस नागरिकों को सुरक्षा देना तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने का अपना मूल काम भूल गई है।