डॉ अशोक नाग हुए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर समता अवार्ड से सम्मानित
धमतरी। म्युनिसिपल स्कूल धमतरी में भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक स्वाभिमान दिवस के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह 2024 आयोजित किया गया जिसमें डॉ अशोक कुमार नाग को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर समता अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ समाज के द्वारा पिछड़े एवं वंचित वर्गों के लिएj स्वास्थ्य ,शिक्षा, समाजिक सेवा, खेल, कला, संस्कृति, जैसे 12 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक, समाजसेवी, कलाकारों, साहित्यिकारों, लेखकों, कवियों को मार्गदर्शन प्रोत्साहन एवं मंच प्रदान करने का कार्य करता है।
धमतरी म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 12 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले विभूतियों को राज्य अलंकरण समारोह 2024 की मानद् उपाधि प्रदान की गई।अशोक कुमार नाग वर्तमान में उप स्वास्थ्य केन्द्र कंकालीनपारा कांकेर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। अपने शासकीय दायित्व के साथ ही वे गायत्री परिवार के युवा संयोजक के रूप में नशा मुक्ति,कुरूति उन्मूलन,पर्यावरण संरक्षण, नारी जागरण, शिक्षा जैसे सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की भूमिका में कर्मचारियों के हित कार्य कर रहे।