जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर फरसगांव ब्लॉक बड़े डोंगर क्षेत्र के किसानों की बैठक संपन्न

Spread the love

फरसगांव. जिला कोंडागांव के तहसील वा ब्लॉक फरसगांव के बड़ेडोंगर मैं क्षेत्र से किसान को ने जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर बैठक कर अनेक विषयों पर चर्चा कर आम सहमति बनया है हमारे फरसगांव से न्यूज की जानकारी देते मिडिया साथी राजमन नाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर आज बड़ेडोंगर क्षेत्र के किसान द्वारा बैठक रखा गया था
फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत 34 ग्राम पंचायत पंचायत के किसानों द्वारा ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ेडोंगर लेंम्स और उरन्दाबेड़ा लेंम्स के आते हैं इस क्षेत्र के सभी किसानों की मांग है कि बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक शाखा की अति आवश्यक है फरसगांव में जिला सहकारी बैंक नहीं होने के वजह से इस क्षेत्र के किसान 50 से 60 किलोमीटर दूर जाकर बैंक से लेन देन करने मै बहुत परेशानियों का सामना करने में मजबूर है इन कारणों से बड़ेडोंगर मैं जल्दी से जल्दी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा जल्दी से जल्दी खोला जाए वा इन कारण से क्षेत्र के किसान भाई असुरक्षित महसूस करते हैं किसानों ने बताया अगर बड़े डोंगर में शाखा खोलने से क्षेत्र के समस्त किसानों को समय पर कृषि कार्य में तेजी आएगी और भीड़ कम होगी ,अगर इस मांग को शासन प्रशासन पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में हमारा सभी किसान भाइयों के साथ एक निर्णय लेकर उग्रआंदोलन की तैयारी करेंगे यह मांग क्षेत्र के विधायक वा जिला कलेक्टर कोंडागांव से भी क्षेत्र के किसान भाई मिलकर अपना मांग को रखेंगे अगर हमारे मांग पर शासन प्रशासन समय पर नहीं न्याय नहीं मिलने पर भविष्य में उग्र आन्दोलन करने पर भी मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी किसान भाइयों ने आगामी बैठक 8 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा इस बैठक में बिरजू राम सलाम विद्यासागर नायक सुक्कू नाग फूलसिंह नाग सोनसाय नेताम एवं क्षेत्र केअन्य किसान भाई बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *