गर्भवती महिला को खाट पर उठाकर उफनती नदी कराया पार, पहुंचाया अस्पताल
जगदलपुर। आज भी बस्तर में ऐसे कई इलाके हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलती। बीजापुर जिले की ग्राम कामानार निवासी गर्भवती महिला रैनी मंडावी दर्द से तड़प रही थी। गांव के बाहर वेरू नदी उफान पर होने से परिजनों ने महिला को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने के लिए जिम्मेदारों को कॉल किया, लेकिन बचाव दल नहीं पहुंच सका। दर्द ज्यादा बढ़ने पर ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और जान जोखिम में डालकर महिला को खाट से उफनती नदी पार कराकर रेड्डी उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। आजादी के 77 वर्ष बाद भी सुदूर ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले आदिवासी ग्रामीणों को आज भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाती है। कामानार तक सड़क एवं पुल नहीं हैं, जिससे एंबुलेंस घरों तक नहीं पहुंच पाती है। आलम यह है कि इन्हें एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए किसी तरह अपनी व्यवस्था खुद करनी पड़ती है।