रिश्तेदारों का दावा: तरनतारन के जुगराज सिंह ने फहराया था लाल किले पर झंडा
नई दिल्ली। दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर झंडा लगाया गया था। लाल किले पर चढ़कर जिस शख्स ने झंडा फहराया, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी पहचान तरनतारन में वान तारा सिंह गांव के रहने वाले जुगराज सिंह के रूप में हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक, एक युवा कह रहा है कि वान तारा सिंह गांव के जुगराज सिंह ने लाल किले पर झंडा फहराया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में झंडा फहराने वाले शख्स की पहचान को लेकर उसके रिश्तेदार ही गर्व से दावा कर रहे हैं। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि जुगराज ने झंडा फहराया। वीडियो में खुद को जुगराज का रिश्तेदार बताने वाला शख्स वीडियो में क्रमश: जुगराज के पिता बलदेव सिंह और दादा महल सिंह के साथ-साथ उसकी दादी और मां का परिचय देता है। इस वायरल वीडियो में जुगराज सिंह के दादा अपने पोते की प्रशंसा कर रहे हैं।