प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से भाई-बहन घायल
बारसूर थाना क्षेत्र के ताड़ेलवाया के करीब की घटना
क्रियाकर्म से लौटने के दौरान फटा प्रेशर बम, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में बुधवार रात क्रियाकर्म से लौट रहे भाई बहन नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने जगह जगह आईईडी बिछाया गया है जिसकी चपेट में लगातार आम लोगों की मौत व घायल होने की घटना हो रही है।
जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय ग्रामीण जुरूराम कतलामी निवासी ग्राम गुफापारा मंगनार थाना बारसूर आईईडी ब्लास्ट होने से घायल हो गया। उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उसकी बहन सुनीता कतलामी लगभग 25 वर्ष के चेहरे पर भी हल्की चोटें आई है। बुधवार रात दोनों अपनी छोटी मां का कफन दफन कर ग्राम सालेपाल से वापस गांव गुफापारा मंगनार आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम गुफा एवं ताड़ेलवाया सीमा के करीब नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के चपेट में आ गए। दोनों भाई बहन का बारसूर में प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मामले में अज्ञात माओवादियों के खिलाफ बारसूर थाना में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।